India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Paper Leak: बिहार भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर CBI जांच की मांग की है। उन्होंने इस मामले के आरोपियों को BJP से जोड़ने को लेकर भी सरकार पर भी निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हर परीक्षा में पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं।
सरकार तुरंत करें कार्रवाई
इसी के साथ उन्होंने इसे शिक्षा व्यवस्था पर धब्बा बताते हुए कहा कि 10वीं के छात्रों का प्रश्नपत्र लीक होना बेहद शर्मनाक है। सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार के मंत्री इस गंभीर मामले को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और इसे BJP द्वारा प्रायोजित बता रहे हैं। उन्होंने सरकार से सवाल करते हे कहा कि दोषियों को पकड़ने और सजा देने के बजाय बेवजह आरोप लगाने का क्या मतलब है। पता लगाया जाना चाहिए कि पेपर लीक में कहां गलती हुई और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
सिंगरौली में तेंदुआ हुआ खुंखार, बच्ची पर किया हमला, देखती रहे गई मां
BJP नेता की CBI जांच की मांग
BJP नेता ने अपने बयान में आगे कहा कि उन्होंने इस मामले में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों से बात की, जिसमें यह बात सामने आई कि उन्हें परीक्षा के प्रश्नपत्र सबसे अंत में मिलते हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रश्नपत्र लीक होने की गलती छपने के स्थान से लेकर विद्यालयों तक पहुंचने के बीच हुई। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच CBI के हाथों में सौंप दें, ताकि दोषियों का पर्दाफाश हो सके।
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने राज्य की परीक्षा प्रणाली में बढ़ती अनियमितताओं पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करती है, तो आम जनता का शिक्षा प्रणाली से पूरी तरह से विश्वास उठ जाएगा।