India News (इंडिया न्यूज),Jitan Ram Manjhi grand daughter murder: बिहार में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेंटुआ गांव के पास एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की पोती बताई जा रही है।

Jaat Opening Day Collection: सनी देओल की ‘जाट’ को करोड़ों की मिलेगी ओपनिंग? फर्स्ट डे ही इन बड़ी फिल्मों से करेंगे मुकाबला, छावा पर मंडराया खतरा!

घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि टेंटुआ गांव के पास एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल भी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था और आज आरोपी पति रमेश कुमार पटना से घर लौटा था। आरोपी पति ट्रक ड्राइवर है। घर लौटते ही उसने अपनी पत्नी को घर में बंद कर गोली मार दी, जिससे उसकी पत्नी सुषमा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला विकास मित्र में काम करती थी। मृतक महिला केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की पोती बताई जा रही है।

पति ने गोली मारकर हत्या की

जानकारी के अनुसार पति को अपनी पत्नी पर किसी और के साथ संबंध होने का शक था और इसी बात से वह नाराज था। गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर गोली मार दी। हालांकि पुलिस ने अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस जांच जारी है। इस बीच मृतक की बहन पूनम कुमारी ने बताया कि वह पटना से बस से उतरकर घर गया था, जहां उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ और उसके बाद पति ने उसे गोली मार दी।

चीन के साथ व्यापार करने चले थे यूनुस, भारत ने कर दिया ऐसा खेला, ठप पड़ जाएगा पूरा बांग्लादेश