India News (इंडिया न्यूज) Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव मामले में बड़ा आरोप लगाया है। तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर जीतन राम मांझी ने मंगलवार (3 जून 2025) को कहा कि यह सब ड्रामा है, जिसे लालू प्रसाद यादव ने एक खास मकसद से रचा है।
जीतन राम मांझी ने कहा कि जब तेज प्रताप की ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी, तब वे किसी दूसरी लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। परिवार को यह पहले से पता था, फिर भी शादी करा दी गई। उन्होंने कहा, “दूसरी गलती यह हुई कि शादी के बाद उस लड़की (ऐश्वर्या राय) को पीटा गया, अपमानित किया गया और घर से निकाल दिया गया। वह लड़की दरोगा प्रसाद राय की पोती है। तब लालू जी की अंतरात्मा कहां चली गई थी?”
जीत की धुन में रोहित शर्मा की सरेआम बेइज्जती कर बैठे विराट कोहली! मारा ऐसा ताना… सुनकर आगबबूला हो गए MI फैंस
‘ऐश्वर्या को मिल सकता है संपत्ति का बड़ा हिस्सा’
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि अब जब कोर्ट का फैसला ऐश्वर्या राय के पक्ष में आने वाला है, तो आरजेडी परिवार को डर है कि ऐश्वर्या को संपत्ति का बड़ा हिस्सा मिल सकता है। इसी डर की वजह से तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से निकालने की योजना बनाई गई, ताकि कानूनी तौर पर यह दिखाया जा सके कि उनके पास कोई संपत्ति या जिम्मेदारी नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘जब फैसला आएगा, तो कहा जाएगा कि तेज प्रताप के पास कुछ नहीं है, इसलिए ऐश्वर्या को कुछ नहीं मिल सकता। यह तेज प्रताप को निकालने का सही फैसला नहीं, बल्कि सोची-समझी रणनीति है।’ जीतन राम मांझी के इस बयान से तेज प्रताप और अनुष्का के मामले में फिर से सियासत तेज हो सकती है।