India News (इंडिया न्यूज)Jitan Ram Manjhi News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। शनिवार (24 मई 2025) को एक तरफ उन्होंने फेसबुक पर एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर कर उसे अपनी गर्लफ्रेंड बताया और कुछ देर बाद ही उसे डिलीट कर दिया, वहीं दूसरी तरफ इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। इस रिश्ते पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है।

‘सोनिया और राहुल को ED के निशाने पर लाया गया क्योंकि…’, BJP पर जमकर बरसे अशोक गहलोत, लगाया ये बड़ा आरोप

‘लड़की की जिंदगी बर्बाद करने का हक…’

जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा है, “लालू परिवार ने इंस्पेक्टर बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो किया है, उसका बदला बिहार की हर महिला आने वाले चुनाव में लेगी। जब तेज प्रताप किसी के साथ रिलेशनशिप में थे, तो लालू परिवार को एक लड़की की जिंदगी बर्बाद करने का हक किसने दिया?”

‘लालू परिवार को देश के सामने जवाब देना होगा’

वे आगे लिखते हैं, “क्या यह संभव है कि लालू परिवार किसी “सिन्हा” की वजह से अनुष्का यादव की जिंदगी भी बर्बाद कर दे? लालू परिवार को देश के सामने इसका जवाब देना होगा।” जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में तेज प्रताप यादव, लालू यादव, तेजस्वी यादव और आरजेडी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल को टैग किया है। इस पर कल्पना सिन्हा नाम की यूजर ने कमेंट में लिखा है कि तेज प्रताप यादव ने दोनों लड़कियों के साथ गलत किया है।

तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

दरअसल, शनिवार (24 मई) लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर एक लड़की के साथ तस्वीर सजह की है।उन्होंने लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बताया और लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में मेरे साथ दिख रही लड़की अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और एक दूसरे से प्यार भी करते हैं। हम पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। मैं यह बात आप सभी को काफी समय से बताना चाहता था लेकिन समझ नहीं पा रहा था कि कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के जरिए मैं अपने दिल की बात आप सभी से शेयर कर रहा हूं! उम्मीद करता हूं आप सभी मेरी बात समझेंगे।”

कोरोना का साये में होगी चारधाम यात्रा! उत्तराखंड में शुरू हुआ कोविड का तांडव?