India News (इंडिया न्यूज)Jitan Ram Manjhi: बड़े बेटे तेज प्रताप के वायरल पोस्ट पर विवाद के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया और मर्यादा और संस्कार की बात भी की। लालू यादव के इस पोस्ट पर अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कटाक्ष किया है।
रूस के हाथों लगा विनाशकारी हथियार, पुतिन का एक इशारा और खत्म हो जाएगी पूरी दुनिया, Zelensky-Trump के छूटे पसीने
मांझी का लालू यादव से सवाल
मांझी ने पोस्ट में लिखा, “मर्यादा और संस्कार की बात करने वाले लालू जी, जब राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया, उस समय आपकी संस्कृति क्यों नहीं जागी? ऐश्वर्या को पीटने और घर से निकालने वालों को आपको परिवार से अलग कर देना चाहिए था, उन्हें पार्टी से निकालने का आदेश जारी करना चाहिए था।”
तेज प्रताप यादव पर विवाद
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव को लेकर लालू परिवार और आरजेडी पार्टी एक नए विवाद में उलझ गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते के विवाद को लेकर अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर बड़ी कार्रवाई की है। एनडीए नेता लालू यादव इस पूरे विवाद को लेकर परिवार पर हमला बोल रहे हैं।