India News (इंडिया न्यूज), Bihar politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रयागराज महाकुंभ की घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा कि भीड़ और आपाधापी के कारण यह घटना हुई। उन्होंने योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बताया कि अब तक 40-50 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। सरकार मुआवजा दे रही है और व्यवस्था मजबूत की जा रही है।

मांझी ने लालू यादव को दी चेतावनी

मांझी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह “बोलते कुछ हैं और करते कुछ और।” उन्होंने लालू को चेताते हुए कहा, “बिहार में जल्द चुनाव होंगे। लालू यादव को जनता जवाब देगी। विगत चुनाव में उनकी स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आने वाले चुनाव में भी यही स्थिति रहेगी।” कुंभ पर लालू के बयान पर पलटवार करते हुए मांझी ने कहा, “जैसे चारधाम का महत्व है, वैसे ही नदियों के संगम का भी है। जिनको अपने धर्म पर आस्था है, वे उसका प्रचार कर सकते हैं। लालू यादव का ऐसा बयान देना अनुचित है।” रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने पर मांझी ने कहा, “जो हारता है, वह इसी तरह की बातें करता है। लालू को अब चुनाव की तैयारी करनी चाहिए।”

कई आंखों के साथ जीते है विश्व के ये अनोखे 6 जानवर कि देखकर ही उड़ जाएं होश

गरीबी हटाओ से लेकर किसान विकास तक की योजनाएं

मांझी ने एनडीए सरकार की योजनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि गरीबी हटाने और महिलाओं को 70% भागीदारी देने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। बिहार में किसानों के लिए फूड बास्केट और मखाना बोर्ड का गठन किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है।

बिहार को किया जा रहा है विकसित

उन्होंने कहा, “नारियल के उत्पादों से खाद तक तैयार किया जा रहा है, जिसकी विदेशों में मांग है। बिहार में टॉय बोर्ड का कार्यालय स्थापित किया जाएगा, जिससे हज़ारों किसान और दाल उत्पादक लाभान्वित होंगे।मांझी ने प्रधानमंत्री के “हर व्यक्ति को हवाई सफर का सपना” पूरा करने की बात करते हुए कहा, “बिहार में तीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा, जिससे हवाई सुविधा में वृद्धि होगी।”