India News (इंडिया न्यूज), Katihar Explosion: बिहार के कटिहार से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बलरामपुर थाना क्षेत्र के लछोर चौक के पास अचानक एक धमका हो गया। इस धमाके में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में 2 महिलाएं, 1 पुरुष और 1 युवक शामिल हैं। यह हादसा बिहार और पश्चिम बंगाल का सीमावर्ती इलाका में हुआ है। महाशिवरात्रि 2025 से पहले हुए इस विस्फोट को कई एंगल से देखा जा रहा है।
खबरों की माने तो बलरामपुर थाना क्षेत्र के लछोर चौक के पास सड़क पर एक थैले में अज्ञात वस्तु पड़ी थी, जिसे देखने के लिए जैसे ही एक व्यक्ति नीचे झुका, उसमें विस्फोट हो गया। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग घायल हो गए। बलरामपुर और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
वो लोग वीआईपी कल्चर की बात करते हैं, जो मुंह में चांदी का …CM योगी ने विपक्ष को रगड़ दिया
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि 1 हफ्ते पहले भी विस्फोट का मामला सामने आया था। घटना की सूचना के बाद बलरामपुर थाना और तेलता पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। कटिहार SP ने बताया कि यह कम तीव्रता वाला बम लग रहा है। हो सकता है कि यह पटाखों में इस्तेमाल होने वाला बम हो। जांच चल रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।