India News (इंडिया न्यूज), Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में पुलिस ने गंभीर अपराधों की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी कुर्सेला के दियारा क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई, जिसमें पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खेड़ा घाट से कुछ अपराधी मजदिया घाट की ओर नाव से आ रहे हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने एसटीएफ पूर्णिया की मदद से एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने इलाके को घेरकर तीन अपराधियों को धर-दबोचा।

Patna Accident: भीषण हादसा! रोड एक्सीडेंट में हो रही बढ़ोतरी, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 7 की मौत, कई घायल

अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से दो दोनाली बंदूक, दो राइफल, एक देसी कट्टा, 24 जिंदा कारतूस और 10 ग्राम स्मैक बरामद किए हैं। यह अपराधी विपिन यादव गिरोह से जुड़े थे और दियारा क्षेत्र में जमीन हड़पने, किसानों की फसल लूटने और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि पकड़े गए तीनों अपराधियों पर पहले से ही कुर्सेला थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वे लंबे समय से इलाके में आतंक का माहौल बना रहे थे।

अपराधियों को भेजा जा रहा सलाखों के पीछे

कटिहार पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद तीनों अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी कर ली है। इस कार्रवाई से दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी ताकि इलाके में शांति बनी रहे।

Begusarai News: सांप को मारने के लिए डंडा लेकर गए थे लोग, खेत में दिखा शिवलिंग! महादेव को देखने के लिए उमड़ी भीड़