India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के कटिहार में युवक की पिटाई का एक अनोख मामला सामना आया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) वैभव शर्मा ने कार्रवाई करते हुए कहा है कि सभी दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने इस पूरे मामले में केदार प्रसाद यादव (SASI) और महिला कांस्टेबल प्रीति कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा होमगार्ड सिकंदर राय और होमगार्ड राजकिशोर महतो को एक साल के लिए कार्य से वंचित कर दिया गया है।
कनाडा-मैक्सिको छोड़िए…ट्रंप ने चाइना के साथ कर दिया बड़ा खेला, मुह ताकते रह गए जिनपिंग
साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि निजी चालक बमबम कुमार पर भी कार्रवाई की जाएगी। दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई का आदेश जारी कर दिए गए हैं। SP वैभव शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि 26 तारीख को पोठिया थाना अंतर्गत संध्या गश्ती के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है।
DIG के निर्देश पर दर्ज FIR
पूर्णिया के DIG प्रमोद कुमारने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए कहा था कि किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। FIR और निलंबन के बावजूद स्थानीय जनता और सामाजिक संगठनों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। वो दोषी पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
राजस्थान में हिल स्टेशन पर पहुंच कर कपल ने किया बड़ा कांड,मौके पर पहुंची पुलिस हैरान
जानें, क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि कटिहार जिले के पोठिया थाना के सेमली प्रखंड के छोहाड़ पंचायत क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पीटते रहे। 26 फरवरी को इससे जुड़ा पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। इस पूरे मामलों को लेकर RJD ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। कानून व्यवस्था पर सवाल उठे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने कोई अपराध नहीं किया था, इसके बावजूद भी पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा। अब इस मामले में सख्त कार्रवाई की गई है।