India News (इंडिया न्यूज), Katihar News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को मची भगदड़ के बाद कटिहार रेल मंडल अब एक्शन मोड पर आ गया है। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर कटिहार रेल मंडल ने स्टेशनों पर पुख्ता इंतजाम किए हैं। कटिहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने तक DRM खुद मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं।

किसने बढ़ा दी BJP की टेंशन! मिल्कीपुर चुनाव हारने के बाद विपक्ष ने ये क्या बोल दिया

कटिहार स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सीमांचल एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों के कटिहार स्टेशन पहुंचने से पहले ही सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी और अन्य रेलकर्मी खड़े नजर आए। कटिहार रेल मंडल की ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस बिहार के सीमावर्ती देश नेपाल के समीप जोगबनी से आती है। स्थानीय भीड़ के कारण यात्री यात्रा से वंचित रह गए और स्टेशन पर हंगामा होने लगा, जिसके कारण इन बातों को लेकर कटिहार रेल मंडल का पूरा काफिला अलर्ट हो गया है।

यात्रियों को न हो कोई परेशानी

इसी के साथ, महाकुंभ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से DRM मनोज कुमार सिंह द्वारा रेल कर्मियों को अलर्ट रहने और स्टेशन पर अपनी ड्यूटी करने का सख्त निर्देश दिया गया है, तो वहीं रेल मंडल में यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशन पर उद्घोषणा के अलावा सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ स्टेशन पर घूम-घूम कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं।

Rajasthan Budget 2025: क्या हर वर्ग को मिलेगा फायदा? आने वाले ऐतिहासिक बजट में सबके लिए खुशियां… वित्त मंत्री दीया कुमारी का दावा

रेलवे स्टेशनों पर जवान तैनात

आपको बता दें कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बिहार के अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। स्थिति यह है कि प्लेटफॉर्म पर सुई रखने तक की जगह नहीं है। रोजाना बढ़ती बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने में RPF और पटना GRP के जवान असमर्थ नजर आ रहे हैं। रेल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर कई बार बल प्रयोग किया गया। स्टेशन पर ट्रेन देखते ही यात्री भाग खड़े होते हैं। ऐसी ही एक घटना के कारण नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इसमें बिहार के 9 लोगों की मौत हो गई।