India News (इंडिया न्यूज)Khan Sir Marriage: भारत के मशहूर शिक्षक खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इस बात की भनक किसी को नहीं थी लेकिन उन्होंने खुद इसका खुलासा किया। दरअसल, इस समय उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपनी क्लास में छात्रों के सामने अपनी शादी की बात कबूल की है। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने आपको एक बात नहीं बताई, मैंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शादी की थी। अब हम आप सभी के लिए दावत का आयोजन कर रहे हैं। मैंने यह बात सबसे पहले आप सभी को बताई है क्योंकि मेरा अस्तित्व आप सभी की वजह से है।” इसके साथ ही खान सर ने अपने छात्रों को शादी के लिए आमंत्रित भी किया और इसकी तारीख 6 जून तय की। खान सर की ये बातें सुनकर क्लास में मौजूद छात्र चिल्लाने लगे और कहने लगे कि सर, प्लीज मुझे मैडम की फोटो दिखाओ।

27 मई रहियेगा थोड़ा ज्यादा सावधान!…भारी नुकसान का शिकार बन सकती हैं ये 4 राशियां, कल का हर कदम रखें फूंक-फूंक कर

दुल्हनिया के बारे में जानें Khan Sir Marriage

लोगों की जुबान पर हमेशा यही सवाल रहता था कि खान सर की शादी कब होगी। जिसका जवाब शायद खान सर ने अपनी क्लास में छात्रों को दे दिया है। वायरल वीडियो के जरिए यह बात पूरे सोशल मीडिया पर छा गई है। शादी का कार्ड भी सामने आ गया है। जिसमें उनकी दुल्हन का नाम ए.एस खान लिखा है।

देखें Video

2 जून को रिसेप्शन और 6 जून को छात्रों के लिए दावत

वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि मशहूर यूट्यूबर खान सर ने चुपचाप शादी कर ली है। खान सर की ओर से 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। उनके द्वारा डिजिटल आमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं। खान सर वीडियो में छात्रों से कह रहे हैं कि मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी। इसी दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध शुरू हो गया। ऐसे में मैंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है, इसीलिए तनाव की स्थिति में मैं किसी को शादी में आमंत्रित नहीं कर सका। 2 जून को रिसेप्शन के बाद 6 जून को खान सर सभी छात्रों को अलग से शादी की दावत देने वाले हैं।

तीसरी कक्षा की ‘मासूम’ के साथ ‘अमानवीयता’ की हदें पार, ‘छोटी’ सी बात पर ‘छोटी सी बच्ची’ को टीचर ने कमरे में बंद करके डंडे से पीटा