India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav in Khan Sir Reception: खान सर वो नाम है जो भारत के हजारों छात्रों के दिलों पर राज करते हैं। वहीँ अब इनकी शादी भी हो चुकी है। मशहूर टीचर और सोशल मीडिया सेंसेशन खान सर की रिसेप्शन पार्टी आलिशान तरीके से पटना में हुई। वहीँ इसमें बिहार के कई बड़ी और महान हस्तियां इनके वलीमे में शामिल हुए। वहीँ इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी इनके रिसेप्शन का हिस्सा बने। वहीँ इस दौरान खान सर ने अपनी शादी का सच बताया, जिसे सुनकर तेजस्वी यादव पूरी तरह दंग रह गए। आइए जान लेते हैं कि खान सर ने ऐसा क्या कहा जिसे सुनकर तेजस्वी भी हैरान रह गए।

तुर्की में एक बार फिर भूकंप ने मचाई तबाही, भागते हुए कई लोग घायल, मंजर देख कांप जाएगी रूह

जानिए क्या बोले खान सर

खान सर ने बेहद गुपचुप तरीके से शादी की। किसी को भनक तक नहीं लगी और अचानक खान सर ने खुद अपने क्लास को बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। वहीँ सोमवार को पटना में रिसेप्शन पार्टी रखी गई। कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे। उन्होंने खान सर से पूछा कि उन्होंने शादी कब की? खान सर ने जब इसका जवाब दिया तो तेजस्वी भी हंसने लगे। जवाब कुछ ऐसा था। उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि उन्होंने उन्हीं के मॉडल को अपनाया है।

शादी का कब किया खुलासा

खान सर ने क्लास में बच्चों को पढ़ाते हुए अपनी शादी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उन्होंने एएस खान नाम की लड़की से शादी की है। 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी, जिसमें उनके परिवार और दूसरे मेहमान शामिल हुए थे। 6 जून को खान सर ने एक दावत का आयोजन किया है, जिसमें उनके छात्र शामिल होंगे। उन्होंने 6 जून को अपनी कोचिंग के छात्रों को आमंत्रित किया है। 2 जून को आयोजित रिसेप्शन में शिक्षा जगत के कई लोग और कुछ नेता शामिल हुए थे। सभी ने खान सर को बधाई दी।

‘बिहार दौरे के कारण…’, कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर दुष्कर्म का जिक्र कर PM मोदी को घेरा, लगाए ये गंभीर आरोप