India News (इंडिया न्यूज), PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के भागलपुर से देशभर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त को जारी कर दिया हैं।इस बार 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये एक साथ भेजे गए हैं। योजना की राशि आपके खाते में आई या नहीं,  इसके लिए अपना मोबाइल चेक करते रहें। अगर किसी कारण से आपकी किस्त रूक जाती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमारे बताए गए कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करके आप अपना लाभार्थी स्टेटस दुरुस्त करा सकते हैं और इसके बाद आपको योजना का लाभ मिलता रहेगा।

PM मोदी के एक क्लिक से टुनटुनाने लगे देशभर के किसानों के मोबाइल, जानें किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

इन कारणों से अटकी होगी किस्त

  1. अगर आपकी भी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त अटक गई है तो सबसे पहले आप अपना आधार वेरिफिकेशन चेक जरूर करा लें। आपका आधार पीएम किसान योजना से लिंक है या नहीं है। अगर इसमें कोई गड़बड़ी है तो आपके खाते में किस्त जारी नहीं हो पाएगी।
  2. इसी के साथ आप अपना KYC भी एक बार जरूर से चेक करा लें। पीएम किसान निधि की राशि पाने के लिए KYC अनिवार्य है। अगर आपकी KYC अपडेट नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता और आपकी किस्त रूक सकती है।
  3. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आपने जमीन का कागज लगाया है तो भूमि रिकॉर्ड को भी एक बार याद से चेक कर लें। अगर आपका भूमि रिकॉर्ड सही नहीं है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
  4. पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कोई शिकाय है तो आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा फॉर्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करके लाभार्थी स्टेटस भी जान सकते हैं। यहां आप अपनी जानकारी दर्ज करके स्टेटस चेक कर सकते हैं।

औरंगज़ेब के प्यार में ऐसी अंधी हुई थी ये हिंदू रानी कि सति होने को भी हो बैठी थी तैयार, नाम सुनते ही नहीं होगा कानों पर यकीन?

ऐसे चेक करें अपना नाम

अगर अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं पहुंच पाया है तो PM-Kisan पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Beneficiary Status” ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।

फिर “Get Data” पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा कि किस्त आपके खाते में भेजी गई है या नहीं।