India News (इंडिया न्यूज), Lakhisarai Mid Day Meal News: बिहार के लखीसराय के पिपरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वदिया में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया है, जिसकी वजह से 100 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत लगातार सामने आ रही है। सभी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्कूल प्रशासन की लापरवाही आई सामने

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को चावल, दाल और सब्जी परोसा गया था, लेकिन भोजन के दौरान दाल में छिपकली पाई गई। तब तक आधे बच्चे खाना खा चुके थे, जिसकी वजह से उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। बच्चों ने भोजन में अनियमितता की शिकायत स्कूल प्रभारी और रसोइया से की थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। इस लापरवाही की वजह से सैकड़ों बच्चों की जान खतरे में पड़ गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और उन्होंने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

गया में पूर्व वार्ड सदस्य को डायन बताकर की हत्या, बेटी ने खोला हत्या का एक और राज

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) यदुवंश राम, एसडीएम चंदन कुमार और एसडीपीओ अस्पताल पहुंचे और बीमार बच्चों से मिले। डीईओ यदुवंश राम ने कहा कि मामले की जांच लगातार की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आश्वासन दिलाते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

बच्चों की हालत खतरे से बाहर

आपको बता दें कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बाताया कि सभी बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर है। उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। फूड प्वाइजनिंग के लक्षण के कारण बच्चों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।