India News(इंडिया न्यूज),Muzaffarpur Robbery: मुजफ्फरपुर में रविवार की रात को बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के कलेक्शन दफ्तर में घुसकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। आपको बता दें कि यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। इसमें 3 अपराधियों ने जिनका चेहरा मास्क से ढका हुआ है हथियार का भय दिखा कर लूट की। मौके पर पहुंचीं पुलिस मामले की जांच में लगी है।
पुलिस मामले की जांच में लगी
आपको बता दें कि पूरा मामला जिला के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन बाजार के पास का बताया गया है। पुलिस CCTV के आधार पर आगे की कार्रवाई में लगी हुई है। अपराधियों ने लगभग 2.20 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
ऑफिस में रखे कैश की मांग की
बता दें कि देर रात 3 अपराधी हथियार लेकर फ्लिपकार्ट के कॉलेशन ऑफिस में प्रवेश करते हैं, उसके बाद अपराधियों ने कर्मियों के ऊपर हथियार तान दिया और ऑफिस में रखे कैश की मांग की। उसके बाद कर्मियों ने डर के कारण ऑफिस में रखे कलेक्शन के सारे रुपये दे दिए। 5 मिनट में पूरी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भरार गए। इसके बाद घटना की सूचना करजा थाना पुलिस को दी गई।