India News (इंडिया न्यूज), Lalu Prasad Yadav Viral Video: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों बिहार के अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच लालू यादव का एक अनोखा अंदाज सामने आया है. हमेशा मस्त मौला अंदाज में रहने वाले लालू ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

लिट्टी के दीवाने हैं लालू यादव

बीते, शुक्रवार को राजद (RJD) सुप्रिमो लालू यादव वैशाली जिले के महुआ के एक निजी अस्पताल का उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनका लिट्टी से गजब का प्रेम देखने को मिला है. लालू ने रास्ते में ही अपने काफिले को रुकने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने लिट्टी चोखा, मिर्च मंगवाई और अपना काफिला पटना लेकर रवाना हो गए.

Rajasthan news: राजस्थान में सीएम भजनलाल के बाद डिप्टी सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में घुसा ट्रक और फिर…

फोन कर दिया लिट्टी का ऑर्डर

बता दें कि अपने खराब स्वास्थ्य के चलते लालू खाने पीने में काफी परहेज करते हैं और अपनी खास गाड़ी में ही हमेशा यात्रा करते हैं, लेकिन महुआ जाने और वापस लौटते वक्त उन्हें लिट्टी खाने की इच्छा हुई तो उन्होंने अपने एक समर्थक को फोन करके लिट्टी का प्रबंध करने के लिए कहा. लालू के आदेश पर समर्थक लिट्टी और मिर्च लेकर तैनात हो गया.

लिट्टी के लिए समर्थक को लगाया फोन

समर्थक ने गाड़ी की खिड़की से लालू के हाथों में लिट्टी थमा दी और इसके बाद काफिला पटना की तरफ बढ़ गया. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. समर्थक ने मीडिया को बताया कि हमें गर्व महसूस हो रहा है कि हमने अपने भगवान को अपने हाथ से लिट्टी खिलाया है.

PM Modi और योगी का जबरा फैन है ये मुस्लिम शख्स, 175 बार कर चुका है ऐसा काम राहुल-अखिलेश को लगेगी मिर्ची

लालू है सूखी लिट्टी के दीवानें

समर्थक ने आगे बताया कि लिट्टी और हरी मिर्च साहब को बहुत पसंद है. वो जब भी यहां आते हैं सूखा लिट्टी और हरी मिर्च जरूर खाते हैं. साथ ही, जब लालू भगवानपुर आते हैं तो वहां का समोसा जरूर खाते हैं. भगवानपुर का समोसा भी उनको काफी पसंद है. उन्होंने बताया कि लिट्टी के लिए साहब का फोन आया था. वो हमेशा सूखा लिट्टी खाना पसंद करते हैं. इसलिए साहब के लिए उनकी मनपसंद सूखी लिट्टी लेकर आए थे.