India News (इंडिया न्यूज),Tej Pratap Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में लालू यादव के परिवार में ऐसी फूट पड़ी है जिसका असर विधानसभा चुनाव में में देखने को मिलेगा। वहीँ इससे सबसे ज्यादा नुक्सान तेजस्वी यादव का होने वाला है।दरअसल, लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने कुछ ही देर में पूरे परिवार का नाम मिट्टी में मिला देने वाला काम किया है। कभी वो साधु का वेश धारण कर लेते हैं तो कभी शादी भी कर लेते हैं ताकि अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल तरीके से गुजार सकें। वहीँ अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हो रहा है जिसने विपक्ष को एक अच्छा मौका दे दिया है। इस दौरान हैरान कर देने वाली तस्वीरें जारी करते हुए लालू-राबड़ी के बड़े बेटे और दो बार बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप ने खुलासा किया कि अनुष्का यादव नाम की लड़की से उनका 12 साल पुराना रिश्ता है।

UP Weather Today: रंग बदल रहा UP का मौसम, कहीं बारिश तो कहीं खिलती हुई धूप, जानिए आज किन जिलों में बरसेंगे बादल

भाई ने की ऐसी करतूत

इसका सीधा सीधा मतलब है कि, वो 2013 से रिलेशनशिप में हैं। उनके अकाउंट से जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उनमे वो अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ अपने प्यार का साफ इजहार कर रहे हैं। वहीँ आपको ये बताना जरूरी है कि 7 साल पहले 12 मई 2018 को तेजप्रताप ने भी ऐश्वर्या राय नाम की लड़की के साथ 7 फेरे लिए थे। शादी के महज 5 महीने में ही तलाक की नींव रख दी गई थी। मीडिया आर्काइव में उस लड़की के साथ लालू यादव के परिवार के व्यवहार की कहानियों की सैकड़ों क्लिप मौजूद हैं।

लव स्टोरी बनी रास्ते का कांटा

वहीँ जब ये चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आलोचना के बाद तेजप्रताप ने इसी प्लेटफॉर्म के जरिए सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। यह उनके परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की विरोधियों की चाल है। जाहिर है इससे लालू परिवार को बड़ा राजनीतिक नुकसान होता। खासकर तब जब इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। लालू के दूसरे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने काफी हद तक बाजी अपने पक्ष में मोड़ ली है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि लालू परिवार का यह मामला उन्हें किस हद तक नुकसान पहुंचा सकता है। लालू ने तेजप्रताप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माना है कि तेजप्रताप के अकाउंट से जारी मैसेज और तस्वीरें सही हैं।

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की सिर में गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने दो किया अरेस्ट