India News (इंडिया न्यूज),Lalu Yadav In ED office: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव से ईडी की पूछताछ जारी है। लालू यादव आज सुबह करीब 11 बजे पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां सबसे पहले ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव से उनका हालचाल पूछा और उन्हें चाय, पानी और कॉफी पिलाई। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव के सामने सवालों की लंबी फेहरिस्त रख दी। ईडी की टीम ने लालू यादव से जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े कई सवाल पूछे। इस दौरान लालू यादव ने भी अपने अंदाज में सवालों के जवाब दिए।
Uric Acid ने तोड़ कर रख दिया है शरीर, बढ़ गया है गंदा क्रिस्टल तो इन 4 पीली चीजों को खाना कर दीजिए शुरू फूट कर निकलेगा बाहर!
ईडी ने लालू यादव से पूछे ये अहम सवाल
सवाल नंबर 1: किशुन देव राय ने अपनी 3 हजार वर्ग फीट की जमीन राबड़ी देवी को सिर्फ 3 लाख 75 हजार रुपये में क्यों बेची?
सवाल नंबर 2: राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार और अजय कुमार से आपकी मुलाकात कब हुई?
सवाल नंबर 3: आपसे मिलने और राबड़ी देवी को जमीन मिलने के बाद ही क्या इन तीनों को सेंट्रल रेलवे मुंबई में ग्रुप डी के पद पर नौकरी मिली?
सवाल नंबर 4: महुआबाग निवासी संजय राय ने भी अपनी 3 हजार 375 वर्ग फीट जमीन राबड़ी देवी को 3 लाख 75 हजार रुपये में क्यों बेची?
सवाल नंबर 5: राबड़ी देवी के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद संजय राय और उनके परिवार के दो सदस्यों को रेलवे में नौकरी क्यों मिली?
सवाल नंबर6: किरण देवी ने अपनी 80 हजार 905 वर्ग फीट जमीन आपकी बेटी मीसा भारती को 3 लाख 70 हजार रुपये में क्यों बेची?
सवाल नंबर 7: किरण देवी के बेटे अभिषेक कुमार को जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद ही सेंट्रल रेलवे मुंबई में नौकरी क्यों मिली?
सवाल नंबर 8: हजारी राय के भतीजे दिलचंद कुमार और प्रेम चंद कुमार को आपसे मिलने के बाद वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर और साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में नौकरी क्यों मिली?
सवाल नंबर 9: लाल बाबू राय के बेटे लाल चंद कुमार को 2006 में उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में नौकरी मिल गई। लाल बाबू राय ने मई 2015 में अपनी 1360 वर्ग फीट जमीन सिर्फ 13 लाख रुपये में आपकी पत्नी राबड़ी देवी के नाम क्यों कर दी?
सवाल नंबर 10: आप हृदयानंद चौधरी को कब से जानते हैं? बृज नंदन राय ने अपनी 3375 वर्ग फीट जमीन हृदयानंद चौधरी को क्यों दी? और हृदयानंद चौधरी ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर में नौकरी मिलने के बाद गिफ्ट डीड के जरिए वह जमीन आपकी बेटी हेमा के नाम क्यों कर दी?