India News (इंडिया न्यूज़), Lalu Yadav-Nitish Kumar, पटना: बिहार में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक 23 जून को होनी है। विपक्षी दलों के नेताओं का पटना आगमन शुरु हो गया है। इसको लेकर बुधवार देर रात लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमरा से मिलने मुख्यमंत्री आवास गए। लालू और नीतीश कुमार के बीच 22 मिनट की मुलाकात हुई। लालू यादव ने नीतीश कुमार का हालचाल जाना। राजद नेताओं ने कहा कि लालू, मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने गए थे।

  • नीतीश कुमार की तबीयत खराब
  • तमिलनाडु नहीं गए थे
  • लालू नजर बनाए हुए

बात सिर्फ स्वास्थ्य के हालजाल की नहीं है। सूत्रों की मानें विपक्षी दलों की होने वाली बैठक के बारें में भी दोनों के बीच चर्चा हुई। विपक्षी एकता बैठक पर लालू पूरी तरह से नजर रखे हुए है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू स्वस्थ नजर आ रहे है। सूत्रों के अनुसार लालू बिहार की हर राजनीतिक हलचल पर नजर बनाए हुए है।

तमिलनाडु नहीं जा पाए

विपक्षी दलों की बैठक का न्यौता लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तमिलनाडु जाने वाले थे लेकिन स्वास्थ्य काराणों की वजह से वह नहीं जा सके। सीएम की तबीयत खराब थी। तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा न्यौता लेकर तमिलनाडु गए थे और एमके स्टालिन से मिले।

एक बड़ा कदम

विपक्षी दलों की बैठक पर आज तेजस्वी यादव ने आज कहा कि यह एक महान कदम है, जब से नीतीश कुमार और मैं एक साथ आए हैं, हमने यथासंभव अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश की है…इस तथ्य से कोई इनकार नहीं कर सकता कि विपक्ष में बहुत सारे नेता हैं जो पीएम मोदी से अधिक अनुभवी हैं। …बैठक में सभी रखेंगे अपनी राय।

हमार लक्ष्य एक ही

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम (पीएम मोदी से) डरे हुए नहीं हैं। जब हमारा लक्ष्य एक ही है तो हम अलग-अलग क्यों लड़ेंगे? हम समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं… यहां तक ​​कि एनडीए भी कई पार्टियों का गठबंधन था, तो क्या उन्होंने भी डर के मारे इतना बड़ा गठबंधन बनाया? ये बेबुनियाद दावे हैं।

यह भी पढ़े-