India News (इंडिया न्यूज), Lalu Yadav On NDLS Stampede: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नई दिल्ली रेल हादसे को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी की वजह से हुआ है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस हादसे की जिम्मेदारी लें।

18 लोगों की मौत पर रेलवे का पहला बयान आया सामने, किया ऐसा खुलास, सुन दंग रह गए लोग

लालू ने जताया दुख

तो वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुए हादसे को लेकर दुखद बताया और उन्होंने इस पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भगवान से पीड़ितों को इस दुख सहने की क्षमता दें। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं।