India News (इंडिया न्यूज), Lalu Yadav On New Delhi Stampede: 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर चारों तरफ सियासत गरमाने लगी है। सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हाल ही में RJD अध्यक्ष लालू यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है। इसी के साथ लालू यादव ने अपने बयान में कहा कि बहुत ही दुखद घटना हुई है। रेलवे की कुव्यवस्था के कारण इतने लोगों की मौत हुई है। मैं बहुत दुखी हूं।
क्या रुक जाएगा Patna Metro स्टेशन का निर्माण? राजभवन ने जमीन देने से किया इनकार
कुंभ मेला बेकार है, इसका क्या मतलब है?
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। लालू यादव यहां ही नहीं रुके। उन्होंने महाकुंभ को लेकर भी विवादित टिप्पणी दे दी, जिसको लेकर सियासत और तेज हो गई है। महाकुंभ 2025 को लेकर लालू यादव ने अपने बयान में कहा कि कुंभ मेला बेकार है। इसका क्या मतलब है? तो वहीं, तेजस्वी यादव ने भी NDA सरकार पर निशाना साधते ट्विटर पर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से मची अव्यवस्था और असामयिक मौतों से दुखी हूं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट! सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
उन्होंने आगे लिखा कि आम लोगों और श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया मैनेजमेंट, सुविधाओं और VIP व्यवस्था तक सीमित है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति ओम।
भगदड़ में 9 लोगों की मौत
आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत हो गई। घटना के समय छपरा निवासी पप्पू गुप्ता वहीं थे। उनके अनुसार भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से अधिकतर लोग बिहार आ रहे थे तो वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए गए हैं।