India News (इंडिया न्यूज), Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव तथा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान लालू और तेजस्वी समेत अन्य आरोपियों को समन जारी कर कोर्ट में 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया।
CBI ने जारी किया आदेश
इस मामले में कुल 78 आरोपी हैं, जिनमें से कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए इस आदेश को जारी किया। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अपनी जांच के आधार पर आरोप लगाया कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों ने रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन ली थी।
सीबीआई की जांच में अब तक 30 सरकारी कर्मचारियों समेत कुल 78 लोगों को आरोपी ठहराया गया है। इन आरोपियों में लालू के करीबी सहयोगी और पूर्व विधायक भोला यादव, प्रेमचंद गुप्ता समेत अन्य लोग भी शामिल हैं।
अन्य आरोपियों को किया तलब
कोर्ट ने लालू और तेजस्वी के अलावा अन्य आरोपियों को भी तलब किया है और उन्हें आगामी सुनवाई में 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। इस घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा की गई जांच से आरोपियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, और अब यह देखना होगा कि 11 मार्च को कोर्ट में क्या नया मोड़ आता है।