India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में जंगलराज को लेकर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ा पलटवार किया है। रविवार को दिल्ली की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिहार में जंगलराज की चर्चा की थी। इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को बिहार की इतनी चिंता है तो पहले यह बताएं कि उन्होंने 11 साल में बिहार को क्या दिया? उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि गुजरात और बिहार की तुलना कर ली जाए, फिर देखा जाएगा कि किस राज्य को क्या मिला।
Bihar News: लोहिया में सफाई कर्मियों का फूटा गुस्सा, सरकार के सामने रखी पांच मांगें
महाकुंभ भगदड़ पर उठाए सवाल
प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना हुई है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? अगर लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया गया था, तो इसमें गलत क्या था? सरकार को यह बताना होगा कि घटना क्यों हुई और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
मधुबनी में पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी
तेजस्वी यादव ने मधुबनी के बेनीपट्टी इलाके में पुलिस द्वारा लोगों के साथ मारपीट किए जाने की घटनाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि एक डीएसपी ने अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति के साथ मारपीट की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। तेजस्वी ने कहा कि वे मधुबनी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों पर कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले को मानवाधिकार आयोग तक ले जाएंगे और जब तक दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे।
बिहार में अपराध पर चिंता
तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध की स्थिति बेहद चिंताजनक है, लगातार गोलियां चल रही हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि वे इस पर रिपोर्ट जारी कर रहे हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
शकील अहमद खान के बेटे की खुदकुशी पर जताया शोक
तेजस्वी यादव ने कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की आत्महत्या पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे मधुबनी से लौटने के बाद शकील अहमद खान से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे। तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि चाहे वे सत्ता में रहें या नहीं, वे अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़े रहेंगे और बिहार की जनता के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।