India News Bihar (इंडिया न्यूज), Liquor Scam: बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर मामला लगातार गरमाता जा रहा है। बता दें कि, अस्पतालों में लगातार जहरीली शराब पीने से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि पुलिस अब तक 100 से अधिक छापेमारी कर चुकी है और यह अभियान जारी है। इसी बीच, JDU के वरिष्ठ नेता गोपाल मंडल के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में तहलका मचा दिया है। उनके बयान पर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं और कई नेता इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।
Gopalganj News: जेल से जमानत मिलते ही शराब माफिया ने की थी जमकर पार्टी! नशीले पदार्थ ने ले ली जान
जानें JDU नेता का रिएक्शन
गोपाल मंडल ने अपने बयान में कहा कि थानेदार खुद शराब तस्करों से शराब मंगवाते हैं। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शराब के तस्कर पुलिस से मिले हुए हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने कहा, “थानेदार और तस्कर मिले हुए हैं, इसीलिए अपराधी बेखौफ होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।” बता दें कि, गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि बिहार में जहरीली शराब से लोगों की जानें जा रही हैं और इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन भी है। उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस स्थिति के सभी दोषियों को जेल में बंद कर देना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बिहार में कब तक यह शराब तस्करी और जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला चलता रहेगा।
कई इलाकों में छापेमारी जारी
मंडल ने जोर देकर कहा कि इस गंभीर स्थिति पर बड़ी जांच और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। उनका कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से लोग अपनी जान गवां रहे हैं और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। बिहार में जहरीली शराब का प्रकोप लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है, और सरकार से इस मामले पर सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।