India News (इंडिया न्यूज), love triangle: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 साल पहले एक महिला ने एक युवक से प्रेम विवाह किया था। अब 12 साल बाद महिला को फिर से प्यार का बुखार चढ़ गया है। पति को जब इसके बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए। उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, पूरा मामला सहरसा के बैजनाथपुर का है। यहां एक युवक को 12 साल पहले रहुआ तुलसियाही गांव की एक लड़की से प्यार हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार तैयार नहीं था। परिवार के विरोध के बावजूद प्रेमी युगल ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए। दोनों सामान्य जीवन जी रहे थे। इसी बीच लड़की को गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया. दरअसल, इस युवक ने लड़की को अंतरजातीय विवाह के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद की थी।यहीं से इस युवक की पहले से प्रेम विवाह कर चुकी लड़की से नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को लगा बड़ा झटका! अब नहीं कर सकेंगे ये काम

महिला का पति अचानक घर आया

16 दिसंबर की रात युवक महिला के घर पहुंचा, उसी दौरान महिला का पति अचानक घर आया और अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद महिला के पति ने दोनों को समाज के लोगों और पुलिस के सामने लाकर खड़ा कर दिया. महिला ने सबसे सामने अपने प्यार के बारे में भी बताया। इसके बाद महिला के पति ने महिला की शादी उसके प्रेमी से करा दी. दूसरी बार प्रेम विवाह करने के बाद महिला ने अपने तीनों बच्चों को अपने पास रखने की इच्छा जताई, जबकि उसका पहला पति भी बच्चों को अपने पास रखना चाहता था।

महाकुंभ मेले को लेकर मांस-मदिरा पर दिए निर्देश, तैनात पुलिसकर्मियों को भी दी जा रही ये खास ट्रेनिंग

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पहला पति अब बच्चों के साथ है. वहीं महिला अपने प्रेमी के साथ रहने लगी है. गांव वालों के सामने हुई इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग पूरी घटना पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस मामले में महिला के पहले पति ने कहा कि मैंने उससे दिल से प्यार किया, लेकिन अब उसकी खुशी उसके प्रेमी के साथ है. मैंने वही किया जिससे उसे खुशी मिले. दूसरे पति ने कहा कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और समाज ने हमें स्वीकार कर लिया है. अब हम साथ हैं.

इन दिनों ना छूएं तुलसी के पत्ते, नहीं तो हो जाएंगे दरिद्र, जानें तुलसी के पत्ते तोड़ने के सही नियम