India News (इंडिया न्यूज),Madhubani Crime News: मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड में स्थित पिपरौन चेक पोस्ट पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने रविवार को दो विदेशी नागरिकों को भारत-नेपाल सीमा पार करने से रोक दिया। पकड़े गए नागरिकों में 31 वर्षीय जर्मन नागरिक इरविन लाके और 25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला एलेक्सिया तारा मेगराइथ शामिल हैं। जांच में पाया गया कि इन दोनों के ई-वीजा की वैधता 16 जनवरी को समाप्त हो रही है।

भारत से नेपाल जाने की थी योजना

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे 17 अक्टूबर 2024 को चेन्नई के अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वैध ई-वीजा के जरिए भारत आए थे। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा की और हाल ही में वाराणसी से ट्रेन द्वारा जयनगर पहुंचे। वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले वे नेपाल जाना चाहते थे। हालांकि, उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि इस मार्ग से न तो नेपाल जा सकते हैं और न ही वापस भारत आ सकते हैं।

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के बीच राहत, इन कामों पर लगा बैन खत्म, जानें ग्रैप-3 हटने के बाद अब आप क्या-क्या कर पाएंगे?

एसएसबी ने दी नियमों की जानकारी

एसएसबी के जवानों ने उनके पासपोर्ट और वीजा की जांच की और उन्हें सीमा पार करने के नियमों की जानकारी दी। इसके बाद दोनों को सलाह दी गई कि वे वैध मार्ग, विशेष रूप से हवाई मार्ग का उपयोग करके ही नेपाल की यात्रा करें।

भविष्य के लिए चौकसी के निर्देश

48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने इस कार्रवाई के लिए सीमा संपर्क दल की सराहना की और सभी चौकियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं कि अगर ये विदेशी किसी अन्य मार्ग से सीमा पार करने की कोशिश करें, तो उन्हें रोका जा सके।

राजस्थान के कई हिस्से में ठंड का कहर जारी, जालौर में दो दिन की छुट्टी घोषित, जयपूर का जानें अपडेट