India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh Mela 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरूआत होने जा रहा है। इस खास अवसर पर भारतीय रेलवे ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
रेलवे ने डेहरी-सासाराम रूट से अलग-अलग स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इन सभी ट्रेनों को जनवरी और फरवरी से चलाया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है।
ये था विश्व का सबसे पहला कट्टर हिंदू राजा जिसने किया था एक मुगल राजकुमारी से विवाह
इन रूटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे की तरफ से जारी समय-सारणी के अनुसार, यह ट्रेनें विभिन्न तारीखों और समयों पर चलेगी। हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 20, 22, 23 जनवरी और 16, 17, 18, 20 फरवरी 2025 को हावड़ा से 00:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02:30 बजे टुंडला पर जाकर रुकेगी। इसके बाद यह ट्रेन वापसी में टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला से रवाना होगी और दूसरे दिन हावड़ा पहुंचेगी।
अंबेडकर के अपमान को कांग्रेस बनाएगी अभियान, रणनीति के तहत इस मुद्दे को देश भर उठाएगी
जानें, समय और रूट
गाड़ी नंबर 03029 हावड़ा-टुंडला ट्रेन 23 जनवरी और 6, 20 फरवरी को हावड़ा से 19:35 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 20:15 बजे टुंडला स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला से 3 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन हावड़ा पहुंचेगी।
ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा
आपको बता दें कि कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन अगल-अलग रास्तों से गुजरते हुए कुंभ पहुंचेगी। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।