India News (इंडिया न्यूज), maha Shivratri 2025 Patna Administration Alert: 26 फरवरी के देशभर में महाशिवरात्रि 2025 का त्योहार मनाया जाएगा। हर तरफ महाशिवरात्रि की तैयारी चल रही है। इस खास अवसर पर सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलने वाली है। महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार को पटना DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बैठक की, जिसमें चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बेहतरीन भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात और त्रुटिहीन विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी संयुक्त निर्देशों का अनुपालन करें।

महाशिवरात्रि पर निकाली जाएगी शोभायात्रा

महाशिवरात्रि का पर्व पूरे बिहार में मनाया जाएगा। इस संबंध में दीघा विधायक और महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष डॉ. संजीव चौरसिया ने जानकारी दी है कि हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शिव मंदिर, खाजपुरा, नेहरू पथ पहुंचेगी। इस साल कुल 31 झांकियां निकाली जा रही हैं। अभिनंदन समिति द्वारा जुलूस के माध्यम से झांकियों का स्वागत किया जाएगा तथा शिव मंदिर के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Mid Day Meal में निकली छिपकली, 100 से ज्यादा बच्चे अस्पातल में भर्ती; स्कूल प्रशासन की लापरवाही आई सामने

इसको लेकर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है, जिला मुख्यालय में 76 प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इनके साथ लाठी बल की भी तैनाती की गई है। क्यूआरटी की भी तैनाती की जाएगी, जिला नियंत्रण कक्ष में 6 पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को भी सुरक्षित रखा गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है।

सार्वजनिक जगहों पर CCTV से निगरानी

इसी के साथ, जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली हर गतिविधि सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जाएगा। DM ने कहा कि अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियंत्रण की समुचित व्यवस्था रहेगी, जिलाधिकारी ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने तथा अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।

प्रगति यात्रा से औद्योगिक क्रांति! बाढ़ से सुरक्षा के कई सौगात, आत्मनिर्भर बिहार का सपना हो रहा है साकार

उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय से कोई भी कार्य अच्छे ढंग से किया जा सकता है। उन्होंने नियंत्रण कक्ष को लगातार सक्रिय रखने का निर्देश दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक नगर, मध्य तथा अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर के पर्यवेक्षण में चार सदस्यीय टीम लगातार सक्रिय है। इसमें अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था तथा महाप्रबंधक, पेसू शामिल हैं। इनके माध्यम से हर प्रशासनिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।

पटना के सिविल सर्जन को निर्देश

जिला दंडाधिकारी ने पटना के सिविल सर्जन को महाशिवरात्रि के अवसर पर खाजपुरा शिव मंदिर तथा जिला नियंत्रण कक्ष, पटना के समीप सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं/संसाधनों के साथ पर्याप्त संख्या में 1 एम्बुलेंस मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है, जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गरिमामय एवं शालीन तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस साल भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा।