India News (इंडिया न्यूज) Mahakumbh 2025: महाकुंभ के चलते यूपी के प्रयागराज में इन दिनों संगम में डुबकी लगाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। आम और खास लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी महाकुंभ संगम घाट पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने पति की फोटो के साथ संगम में स्नान किया। ज्योति सिंह ने मेले में पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर उनके फैन्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं।
दिल्ली में कल बीजेपी विधायक दल की बैठक, अरविंदर सिंह लवली को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
इंस्टाग्राम पर साझा किया महाकुंभ का वीडियो
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ स्नान का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने पति की फोटो हाथ में लेकर संगम में डुबकी लगा रही हैं। चूंकि पवन सिंह उनके साथ नहीं रहते हैं, दोनों फिलहाल अलग-अलग हैं, इसलिए पत्नी ने पति की फोटो के साथ डुबकी लगाई। लोगों ने उनके पति के प्रति समर्पण की भी तारीफ की है। यूजर्स ने कामना की है कि अगला कुंभ स्नान दोनों साथ में करें।
ज्योति सिंह की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इस प्यार को हम क्या कहें।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘पवन भैया, अब तो मान ही जाऊंगी।’ एक यूजर ने बेहद शानदार कामना करते हुए लिखा है, ‘हे गंगा मैया, उनके पति को आशीर्वाद दें कि अगली बार वह उनके साथ स्नान करें।’ ज्योति सिंह की इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है।
ज्योति सिंह राजनीति में आ सकती हैं
बता दें कि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के राजनीति में आने की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगी, लेकिन अभी सीट का ऐलान नहीं हुआ है। इसके बाद उन्होंने पटना में पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक ज्योति सिंह जेडीयू के टिकट पर काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।