India News (इंडिया न्यूज), MahaKumbh 2025 Trains Canceled: बिहार से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक दुख की खबर सामने आई है। दरअसल, रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और साथ ही, 9 ट्रेनों के रूट में भी बड़ा बदलाव किया है। इस बात की जानकारी खुद रेलवे ने दी है। रेलवे ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि ट्रेनों के परिचालन में ये बदलाव किए गए हैं।

क्या फिर बदलेगा बिहार का मौसम? इन इलाकों में बारिश की संभावना, IMD ने किसानों को किया Alert

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकरी देते हुए कहा है कि इस हफ्ते विक्रमशिला, पुरुषोत्तम और नेताजी एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। 21 फरवरी तक नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (22308) 19 फरवरी को रद्द रहेगी। जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस (18102) 19 फरवरी को, आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस (22466) 19 व 21 फरवरी को, अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483), इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (22911ए) 20 फरवरी को तथा आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976) 20 फरवरी को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूटों में बदलाव

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (12308) 20 व 21 फरवरी को, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312) 21 फरवरी तक, 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 20 व 21 फरवरी को, दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 21 फरवरी, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) 21 और 23 फरवरी को।

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जान लीजिए आपके शहर में क्या है रेट?

लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061) 28 फरवरी तक मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलेगी, जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (11062) 27 फरवरी तक, पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033) 19 और 26 फरवरी को, दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (11034) वाया होकर चलेगी 21 से 28 फरवरी तक। दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस (15657) 21 फरवरी तक कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी, आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस (12506) 21 फरवरी तक और बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633) 19 फरवरी को चलेगी।