India News (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि 2025 पर बढ़ने वाली भीड़ को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। बिहार समेत देशभर में 26 फरवरी यानी की बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर दिया है। पटना समेत सभी जिलों के SP, SSP, रेंज DIG और IG को यह अलर्ट जारी किया गया है।

एक्शन में नीतीश सरकार; JDU जिला प्रभारियों की लिस्ट की जारी, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

इसी के साथ मुख्यालय ने सभी शिवालयों, मंदिरों और पूजा स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का आदेश भी जारी कर दिया है। इन जगहों पर CCTV कैमरे से निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया है। मंदिरों, शिवालयों और पूजा स्थलों पर सुरक्षा के लिए सिविल में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

बिहार पुलिस ने की लोगों से अपील

तो वहीं, बिहार पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को सूचना दें। साथ ही, अफवाहों पर ध्यान न दें। इसी के साथ बिहार पुलिस ने महाशिवरात्रि पर जारी अलर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बिहार के DGP ने बताया कि महाशिवरात्रि के मद्देनजर सभी जिले को सेंसेटाइज कर दिया गया है।

बिहार में ठंड ने तोड़ा दम! फरवरी में ही गर्मी से परेशान लोग, लोगों को करना होगा सावन का लंबा इंतजार

पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यालय स्तर से पटना समेत दूसरे सभी जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया करवाया गया है। CCTV के माध्यम से सभी शिवालय के साथ-साथ दूसरे मंदिरों में भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कर दिए गए है। DGP ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें और पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें।