India News (इंडिया न्यूज), Gopalganj Cylinder Blast: बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र स्थित सुरवल गांव में बुधवार की देर शाम एक बड़ी दुर्घटना घटी। यहां स्थित एक ईंट भट्टे पर गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें दो बच्चों समेत एक दर्जन से ज्यादा मजदूर झुलस गए। हादसे के बाद सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर गंभीर हालत में उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल और पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला
घटना के समय ईंट भट्टे पर खाना पकाया जा रहा था, जबकि पास ही मजदूर और बच्चे लकड़ी के अलाव से ताप रहे थे। अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग की लपटें भट्टे के आसपास फैल गईं। आग की चपेट में आकर सभी झुलस गए। हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि कई किलोमीटर तक सुनी गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत अपनी सहायता से ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Children Of State Tour: हिमाचल प्रदेश में ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ को मिल रहा विशेष दर्जा, जानें बच्चों को मिलेंगे क्या खास फायदे?
झुलसे हुए लोगों में छोटू राम (30), नीतिन कुमार (8), अंकित कुमार (3), अजय राम (40), सुशील कुमार (40), सुशील सिंह (8) समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी को गंभीर हालत में शरिर के 60-90 प्रतिशत हिस्से में जलने के कारण सदर अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि इनकी स्थिति नाजुक है और जल्द ही उनका इलाज किया जाएगा।
मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस घटना की जांच कर रही है, और थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि सिलेंडर फटने के कारण हुए इस हादसे में घायल हुए मजदूरों और बच्चों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।