India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: नरकटियागंज में एक युवक द्वारा छात्रा का पीछा करने और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। छात्रा जब कोचिंग जाती थी तो युवक उसका पीछा कर उसके साथ छेड़खानी करता था। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा से छेड़खानी करने और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। शिकारपुर पुलिस ने उसे धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आज से शुरू है बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा, 12.90 लाख केंडिडेट होंगे शामिल, दो पालियों में होगी परीक्षा
क्या है पूरा मामला
गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के वार्ड 9 निवासी समीर अंसारी के रूप में हुई है। इस मामले में छात्रा ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि समीर अंसारी कोचिंग जाते समय उसके साथ छेड़खानी करता था। लेकिन छात्रा ने लोक लाज के कारण यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई। इसी क्रम में एक दिन जब वह पढ़ने जा रही थी तो कृषि बाजार रोड में समीर अंसारी ने उसे घेर लिया और शादी का प्रस्ताव रखा। अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा, तो युवक ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैंने तुम्हारा अश्लील वीडियो बना लिया है।
इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दूंगा। एफआईआर में छात्रा ने कहा है कि युवक उसे बार-बार धमकी दे रहा है। युवक की धमकी से पूरा परिवार डरा हुआ है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। मां ने शराबी बेटे को भेजा जेल। उधर, नरकटियागंज में पुलिस ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के अजुआ सुगौली गांव में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कौन है आरोपी ?
गिरफ्तार युवक की पहचान गांव निवासी जेलफी कुमार (20) के रूप में की गई है। इस मामले में जेलफी की मां शोभा देवी ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका बेटा शराब पीकर घर आया और मारपीट करने लगा। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।