India News(इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों की अजीबोगरीब हरकतें सामने आई हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ अक्सर टीचरों की इसी हरकतें सामने आती ही रहती हैं। वहीं दो महीने पहले स्कूल में शराब पीने के आरोप में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। उस समय शिक्षक के शराब पीने का वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई थी। तब माना जा रहा था कि यह कार्रवाई दूसरे शिक्षकों के लिए सबक बनेगी। इतना कुछ होने के बावजूद एक शिक्षक स्कूल में ही गांजा पीते हुए पकड़ा गया। वहीं अब इस अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद इस टीचर के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया और उसे निलंबित करने की कार्रवाई की।

Story of Khatu Shyam: क्यों भगवान कृष्ण ने मांगा था अपने सबसे अच्छे भक्त बर्बरीक का शीश दान, जिसके बाद जाकर दिया उसे ऐसा मूल्यवान वरदान?

नप गए मास्टर साहब

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, गुरुवार की शाम डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने ड्यूटी में घोर लापरवाही के आरोप में तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं जब इनका वीडियो DEO के पास पहुंचा तो वो हैरान रह गए और उन्होंने बिना देरी किया इन तीन टीचरों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया।

पहले भी सामने आया ऐसा मामला

वहीं अब बताया जा रहा है कि रुन्नीसैदपुर प्रखंड के केपी उच्च विद्यालय अथरी के शिक्षक राजन कुमार झा से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था। डीईओ को भी वीडियो मिला था। वीडियो से पता चला था कि राजन कुमार झा स्कूल से गायब रहते हैं और किसी से अपनी ऑनलाइन हाजिरी बनवाते हैं। डीईओ ने इसकी जांच एमडीएम के जिला लेखापाल को सौंपी थी। जांच के दौरान शिक्षक झा ने जिला लेखापाल के समक्ष स्वीकार किया कि पिछले माह वे तीन-चार दिन विलंब से स्कूल पहुंचे थे। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उनकी ऑनलाइन हाजिरी कोई दूसरा व्यक्ति बनाता था। वहीं, स्कूल के दसवीं के छात्र मंगलम कुमार ने जांच पदाधिकारी के समक्ष स्वीकार किया कि संगीत शिक्षक की ऑनलाइन हाजिरी उसी ने बनाई थी। आरोप सिद्ध होने पर डीईओ ने झा को निलंबित करने की कार्रवाई की थी।

क्या सच में तोड़ा गया कर्नल सोफिया कुरैशी का घर? पुलिस ने खोल कर रख दी सारी पोल