India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: मोकामा टाल क्षेत्र का आतंक और कुख्यात अपराधी बबलू यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह बिहार पुलिस की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शुमार था। पुलिस ने बबलू यादव के पास से एक आटोमेटिक सेमी राइफल और 63 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Delhi Election 2025 Result: दिल्ली चुनाव नतीजे में क्यों पीछे रह गई AAP? क्या इन वजहों से नहीं मिला केजरीवाल को जनता का साथ

क्या है पूरा मामला

घोसवरी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस दल के साथ गोसाईंगांव में बबलू यादव के घर पर छापा मारा। पुलिस द्वारा घेराए जाने के बाद बबलू यादव ने राइफल की नोक पर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। इस दौरान उसके पास से एक बिन्डोलिया और दो चार्जर भी बरामद किए गए।

बबलू यादव पर एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट और अन्य हिंसक घटनाओं से जुड़ी आपराधिक गतिविधियाँ शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बबलू किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था, जिसे समय रहते रोका गया।

घोसवरी पुलिस की बड़ी सफलता

बबलू यादव की गिरफ्तारी को घोसवरी पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि यह मोकामा टाल क्षेत्र में अपराध पर काबू पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यों न हो, वह कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता।

फिलीपींस की चार्लीन बनी बिहार की बहुरिया, मोतिहारी के अमृत से रचाई शादी, जानें पूरी प्रेम कहानी