India News (इंडिया न्यूज),Bihar News:मोतिहारी जिले के मधुबन प्रखंड के कोईलहरा मठ स्थित मध्य विद्यालय हिंदी में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बच्चों को डीसी फोर्ट और अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई थी। दवा खाने के बाद 24 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने से स्कूल में अफरातफरी मच गई और घर वालो में हड़कंप मच गया।आपको बता दें कि सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंद्रजीत कुमार और डॉ. अविनाश कुमार की देखरेख में बच्चों का इलाज जारी है।
अभिभावकों में हड़कंप मच गया
जानकारी के अनुसार , दोपहर 2 से 3 बजे के बीच स्कूल में बच्चों को डीसी फोर्ट और अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। इसके कुछ देर बाद ही कई बच्चों को चक्कर, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। कुछ बच्चे बेहोश होने लगे, जिससे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया।
इलाज जारी
आपको बता दें कि बीमार बच्चों में अंशु कुमारी, रंजन कुमार, अदिति कुमारी, ज्योति कुमारी, सांई राजा, साहिदा खातून, नबी हसन, आरबाज आलम, कुदुस आलम, लाड़ली प्रवीण, कुसमुन खातून, आन्या प्रवीण और सान्या रानी समेत कई विद्यार्थी शामिल हैं। सभी बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।