India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी ही एक महीने की बच्ची को तालाब में फेंक दिया और फिर खुद ही पुलिस को फोन कर उसके अपहरण की झूठी शिकायत कर दी। मामला हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव का है, जहां यह दर्दनाक घटना घटी।

अपहरण का नाटक, मगर सच आया सामने

रविवार (2 फरवरी) की रात महिला ने अपनी मासूम बच्ची को तालाब में फेंक दिया। इसके बाद उसने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन, यानी सोमवार (3 फरवरी) को महिला खुद हरपुर थाना पहुंची और लिखित आवेदन देकर बच्ची के अपहरण की बात कही।

Patna High Court: आज 70वीं BPSC परीक्षा पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, री-एग्जाम को लेकर अभ्यर्थियों की निगाहें टिकीं

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की। जब महिला से गहराई से पूछताछ की गई, तो सच सामने आ गया। उसने कबूल किया कि उसने ही अपनी बच्ची को तालाब में फेंका था। इसके बाद पुलिस उसे साथ लेकर तालाब पहुंची, जहां से बच्ची का शव बरामद किया गया।

क्या थी इस निर्मम हत्या की वजह?

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बच्ची की तबीयत लगातार खराब रहती थी। इससे तंग आकर उसने उसे जिंदा तालाब में फेंक दिया। हालांकि, खुद को फंसने से बचाने के लिए उसने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

महिला हिरासत में, बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है और आगे की जांच जारी है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग यह सोचकर स्तब्ध हैं कि कोई मां अपनी ही संतान के साथ इतनी निर्दयता कैसे कर सकती है।

“हार मान चुके हैं केजरीवाल”, EVM पर बयानबाजी तेज, ललन सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना