India News (इंडिया न्यूज), Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी से मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यह मामले में भारत नेपाल सीमा के रक्सौल से सामने आया है। जहां दो लड़की की तस्करी कर ले जा रहे 7 लोगों तस्करों को SSB और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो नेपाली युवतियों को मुक्त कराया गया है।
7 मानव तस्कर गिरफ्तार
आपको बता दें कि नेपाल से रक्सौल के रास्ते मानव तस्कर दो नेपाली युवतियों को स्कॉर्पियो से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। तभी एसएसबी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के रोकथाम के लिए काम कर रही संस्थाओं की नजर पड़ी, जिसके बाद एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए 7 मानव तस्कर को दबोच लिया है। साथ ही बेचने के लिए ले जाए जा रहे दो नेपाली युवतियों को भी मुक्त कराया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखा भयानक मंजर, अब इस घटना पर सामने आया अखिलेश यादव का बयान
लड़कियों को शादी में शामिल होने झांसा
तो वहीं, पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दो लड़कियों को शादी में शामिल होने व नौकरी का झांसा देकर यूपी ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही इन लोगों से इंची टेप से बॉडी का नाप कर पहले वीडियो मंगाया गया फिर इनको यूपी के कुशीनगर के रहने वाले सिराज के पास भेजे गया और फिर इन दोनों युवतियों को सिराज के हवाले किया जाना था। तभी पुलिस ने इस मामले पर से पर्दा उठा दिया।