India News (इंडिया न्यूज), Crime News: अक्सर लोग प्यार में सारी हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी में देखने को मिला है। 17 मार्च की शाम को एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
पूरा मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र का है। युवती रामगढ़वा बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी। इसी दौरान युवक ने रामगढ़वा बाजार के मलाही टोला के पास युवती पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से आरोपी भाग निकला। युवती की उम्र करीब 17-18 साल बताई जा रही है।
जानें, कौन है सनकी युवक
बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवती को रामगढ़वा पीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सिरफिरे आशिक की पहचान कर ली है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। सूचना देकर लड़की के परिजनों को बुलाया गया।
जानकारी के मुताबिक, लड़की रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नवकठवा गांव की रहने वाली थी। घटना के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। प्रेम प्रसंग के चलते ही हत्या को अंजाम दिया गया है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। अभी कई तरह की बात सामने आ रही है। पूरी जांच के बाद ही हत्या की वजह साफ हो पाएगी।
आरोपी युवक की तलाश जारी
रामगढ़वा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी लड़के की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण मान रही है।