India News Bihar (इंडिया न्यूज), Motihari News: मोतिहारी के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ओमापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड दारोगा यौन शोषण का धंधा चला रहा था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 29 अक्टूबर को इस मामले का पर्दाफाश किया और छापेमारी कर आरोपी दारोगा को हिरासत में लिया। इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
UP में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! योगी सरकार ने दिया ऐसा गिफ्ट की खुशी से झूम उठेंगे
जानें डिटेल में
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया, जो इस धंधे में संलिप्त पाई गईं। इसके अलावा, पुलिस ने मौके से कई लड़कियों को भी रेस्क्यू किया है, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में, दारोगा अपने पद का दुरुपयोग कर यह गंदा काम कर रहा था, और इलाके में किसी को उस पर संदेह तक नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने पद की आड़ में इस अवैध कार्य को छुपाए रखा, जिससे उसके खिलाफ लंबे समय तक कोई सबूत नहीं जुटाया जा सका।
छापेमारी पर कार्रवाई जारी
बता दें कि, गुप्त सूचना के बाद, पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की और आखिरकार उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। दूसरी तरफ, इस मामले का खुलासा होने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस घटना ने न केवल प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं, बल्कि समाज में कानून-व्यवस्था के प्रति जागरूकता की भी जरूरत को रेखांकित किया है।
CG Crime: पैरोल पे था आरोपी बाहर, फिर दिया एक और वारदात को अंजाम…