India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Sahni: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत 8 और 9 मार्च 2025 को वाल्मीकि सभागार, वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान (वाल्मीकि नगर) में दो दिवसीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति के अनुसार, 8 मार्च (शनिवार) को दोपहर 12:05 बजे से शाम 5:00 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष/जिला प्रभारी की बैठक होगी।
माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, नगर निगम पर उठे सख्त सवाल, व्यवस्था में दिखी कमी
कब होगी बैठक ?
9 मार्च (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान अमर शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस और होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से संबंधित रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना और महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करना है।
मुकेश सहनी ने कहा
पार्टी ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि वीआईपी पार्टी महागठबंधन के साथ है और निषाद आरक्षण की मांग पर अड़ी हुई है। मुकेश सहनी ने कई बार कहा है कि यदि बीजेपी उनकी मांग मान लेती है, तो वे बिना शर्त के सब कुछ मानने के लिए तैयार हैं। अब देखना होगा कि चुनाव के समय क्या स्थिति बनती है। इस बैठक से पार्टी की आगामी चुनावी रणनीतियों और गठबंधन की दिशा स्पष्ट होने की संभावना है।