India News (इंडिया न्यूज),Union Minister Lallan Singh: जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पिछले दिनों एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते हैं। उनके इस बयान पर बवाल मच गया था। अब इस बयान की वजह से उनकी मुसीबत बढ़ गई है। उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद अल्पसंख्यक संगठन चलाने वाली तमन्ना हाशमी ने दायर किया है।
भारत के इस पड़ोसी देश में बने ग्रहयुद्ध जैसे हालात… हिंसक झड़पों में छह सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत, जाने क्या है मामला?
परिवादी तमन्ना हाशमी ने ललन सिंह पर लगाया ये आरोप
ललन सिंह के खिलाफ धारा 298, 299, 302, 352बीएनएस के तहत परिवाद दायर किया गया है। मामले की सुनवाई अब 4 दिसंबर 2024 को होनी है। परिवादी तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जानबूझकर मुसलमानों को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया है। जबकि मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग नीतीश कुमार के साथ है और उन्हें वोट भी देता है। क्या मुसलमानों के वोट के बिना उनकी सरकार बनी है? ललन सिंह का बयान बेहद मर्माहत कर देने वाला है।
इस दिन मामले की सुनवाई
अधिवक्ता सूरज कुमार ने बताया कि कोर्ट ने केस स्वीकार कर लिया है और अगली सुनवाई की तारीख 4 दिसंबर है। लल्लन सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भड़काऊ भाषण देने की धाराओं में परिवाद दायर किया गया है।