India News Bihar (इंडिया न्यूज), Murder Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा रोड पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक नौवीं कक्षा की छात्रा मनीषा को सूदखोरों ने गोली मार दी। घटना के पीछे का कारण 15,000 रुपये के कर्ज का ब्याज नहीं चुकाना बताया जा रहा है। मनीषा के पिता, पिंटू जायसवाल ने ब्रह्मपुरा थाना में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र, रिंकू और शंभू भगत को मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद आरोपियों ने पिस्टल, कारतूस और फायर खोखा मौके पर छोड़ दिए थे। पुलिस ने इन सामानों को बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Adbhut का रोमांचक ट्रेलर हुआ रिलीज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी-डायना पेंटी का दमदार रोल खड़े कर देगा रोंगटे

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी रिंकू ने कर्ज के ब्याज को लेकर मनीषा के पिता से विवाद किया और गुस्से में आकर गोली चलाने का आरोप स्वीकार किया है। मनीषा की मां, किरण देवी के अनुसार, छह महीने पहले उन्होंने अपने भाई चंदन के माध्यम से आरोपी रिंकू की पत्नी से 15,000 रुपये का कर्ज लिया था।

5000 का कर्ज अब भी बाकी था

उन्होंने 10,000 रुपये चुका दिए थे, लेकिन 5,000 रुपये का बाकी कर्ज और ब्याज चुकाना था। रिंकू ब्याज की मांग कर रहा था, जबकि वे ब्याज देने को तैयार नहीं थे। इसी विवाद के चलते रिंकू और उसके पिता ने घर पर आकर गोलीबारी की, जिसमें मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का हाथ बलात्कारियों के साथ! बदलापुर केस के खिलाफ सड़कों पर MVA का संग्राम, जानें उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?