India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur Crime: कानपुर के समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता वरुण मिश्रा के भतीजे का बिहार के मुजफ्फरपुर की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग के चलते गायब होना विवाद का कारण बन गया है। लड़की के परिजनों ने दावा किया है कि युवक ने उनकी बेटी को भगाकर ले जाने के बाद, बिहार के नेता आनंद राज ने सपा नेता को धमकी दी कि वह अपनी भतीजी को काट डालेगा। इसके बाद सपा नेता वरुण मिश्रा ने इस धमकी के खिलाफ कानपुर के नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला

घटना की शुरुआत तब हुई जब वरुण मिश्रा के भतीजे ने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह बिहार की लड़की से प्रेम करता है और वह उस पर शादी करने का दबाव डाल रही है। इसके बाद 12 जनवरी को भतीजे का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि वह कानपुर आ रहा है, लेकिन उसके बाद से उसका फोन बंद हो गया।

Bihar News: लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़? स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, खेतों में फेंकी लाखों रुपये की दवाइयां

15 जनवरी को, बिहार से आनंद राज नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने दावा किया कि वरुण मिश्रा का भतीजा उसकी भतीजी को लेकर भाग गया है और उसने धमकी दी कि वह अपनी भतीजी को काट डालेगा। आनंद राज ने धमकी दी थी, “मैं अपनी भतीजी को रेत-रेत कर काटूंगा, कोई मुझे नहीं रोक सकता। मेरा छोटा भाई बिहार में विधायक है।”

ऑनर किलिंग का किया जिक्र

इसके अलावा, उसने यह भी कहा कि बिहार में रोजाना ऑनर किलिंग होती हैं और यह 12वीं होगी। इस धमकी से सपा नेता वरुण मिश्रा घबराए और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। नजीराबाद थाने के इंचार्ज अमन सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Bihar Assembly Elections: ‘पिताजी और उनकी पार्टी को…’, निशांत कुमार का बड़ा बयान, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की अपील