India News (इंडिया न्यूज), Narcotics Control Bureau: बिहार के मोतिहारी जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में करीब 7 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थों का जखीरा जब्त किया गया।

छतौनी थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी

मोतिहारी जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों में रत्नेश कुमार मिश्र और धर्मबीर कुमार पांडेय नामक आरोपी शामिल हैं, जो वैशाली जिले के निवासी हैं। इन दोनों के बयान पर पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की, जहां ब्राउन शुगर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रासायनिक पदार्थ के साथ तीन और तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

Dilip Kumar Jaiswal: 50 साल से कागजात के बिना रह रहे किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, बिहार सरकार की नई योजना

इन तस्करों के नाम रंजीत यादव, रुपेश यादव और सुरेश यादव हैं, जो सभी रामगढ़वा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से जो मादक पदार्थ बरामद किया गया, उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है। यह तस्कर लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त थे और मादक पदार्थों की तस्करी कर राज्य और देशभर में वितरित करने की योजना बना रहे थे।

अधीक्षक स्वर्ण प्रभात शोषल ने बताया

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात शोषल ने इस ऑपरेशन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस और NCB की साझा मेहनत का परिणाम है। गिरफ्तार आरोपियों को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है, और पुलिस अब उनके नेटवर्क के और तारों की तलाश में जुटी है।

मस्जिद से हुआ एनाउंसमेंट और फिर… NIA और ATS के हाथों से भीड़ छुड़ा ले गई मौलाना को, देखती रह गई पुलिस