India News (इंडिया न्यूज), Nawada Railway station Crowd: महाकुंभ स्नान के लिए स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बिहार के नवादा रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं दिखे। भीड़ और ट्रेन का गेट नहीं खुलने की वजह से रिजर्वेशन वाले सैकड़ों यात्रियों की ट्रेन छूट गई।
नवादा रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़
तो वहीं, परीक्षा देने जा रही छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नवादा स्टेशन पर ट्रेन का गेट नहीं खुलने की वजह से यात्रियों ने हंगामा कर दिया। बता दें कि बिहार के नवादा रेलवे स्टेशन पर 16 फरवरी की रात प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। 11 बजे जैसे ही पुणे-जसीडीह ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो भारी भीड़ जमा हो गई। ट्रेन का गेट न खुलने के की वजह से यात्रियों में काफी गुस्सा भी देखने को मिला।
पोस्टर फाड़ने से नहीं…विकास से बनेगा जिला! शाहपुरा विधायक के बयान ने मचाया विवाद
आलम ये था कि यात्रियों के पास टिकट होने के बाद कई यात्री अपनी ट्रेन नहीं पकड़ पाए, क्योंकि ट्रेन में पहले से बैठे यात्रियों ने गेट बंद कर दिया और स्टेशन पर रुकने पर भी गेट नहीं खोला। पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ और ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई।
रेलवे प्रशासन ने नहीं की कोई व्यवस्था
आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन की तरफ से समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में भगदड़ की घटना के बाद भी कुंभ स्नान के लिए यात्रियों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। दिन-रात स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।