India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: आपने ट्रेन या बस से महाकुंभ पहुंचने की तैयारी तो सुनी ही होगी पर क्या आपने कभी ऐसे अंदाज के बारे में सुना है? पटना से बेगूसराय के बरौनी से चार धाम यात्रा और महाकुंभ स्नान के लिए निकली युवाओं की टोली ने स्केटिंग करते हुए अपनी यात्रा को अनोखा बना दिया है। रौशन कुमार, सुराज कुमार, मिथुन कुमार और सिकंदर कुमार की चार सदस्यीय यह टीम महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने और अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के उद्देश्य से निकली है।
माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, नगर निगम पर उठे सख्त सवाल, व्यवस्था में दिखी कमी
जय श्रीराम के नारों के साथ की स्केटिंग
उनके हाथों में राम नाम का झंडा और पीठ पर चार धाम यात्रा का पोस्टर लगा हुआ है, जो उनके साहस और श्रद्धा को प्रदर्शित करता है। युवाओं की यह टोली जय श्रीराम के नारों के साथ स्केटिंग करते हुए अपने मार्ग पर आगे बढ़ रही है। यात्रा की शुरुआत बरौनी से हुई थी, और यह टोली अब पटना पहुंची, जहां थोड़ी देर विश्राम करने के बाद वे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। यात्रा के दौरान रौशन कुमार ने बताया कि यह विचार अचानक ही उनके दिमाग में आया और अगले ही दिन उन्होंने झंडा और पोस्टर के साथ अपनी यात्रा शुरू कर दी।
युवाओं के साहस का प्रतीक है
यह यात्रा केवल भक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि युवाओं का साहस और समर्पण भी है। उनके पीछे चलने वाले लोग इनकी यात्रा को देखकर उत्साहित होते हैं और इनकी श्रद्धा और समर्पण की सराहना करते हैं। इनका विश्वास है कि इस यात्रा के दौरान जय श्रीराम का उद्घोष अयोध्या तक गूंजेगा और ये चारों युवा अपने उद्देश्य को प्राप्त करेंगे।