India News( इंडिया न्यूज़)Tejashwi Yadav: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि नए साल में बिहार में नई सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि नए साल में बिहार में नई सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हम बिहार से बेरोजगारी दूर करेंगे। बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे और बिहार से पलायन रोकेंगे। यही हमारी कामना है और हमें उम्मीद है कि सभी लोगों के सहयोग से हम ऐसा करने में सफल होंगे।

नीतीश कुमार के लिए बताया अलविदा वाला साल

जब उनसे पूछा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनेगी या उससे पहले? इस पर उन्होंने कहा कि आप लोग चर्चा चाहते हैं, ठंड है। भूजा खाइए और आनंद लीजिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपने चाचा नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं और यह उनका विदाई वर्ष है और उनका जाना तय है। उन्होंने कहा कि वह इन दिनों यात्रा कर रहे हैं। यह विदाई यात्रा है। पता नहीं वह किसी से मिल रहे हैं या नहीं, मुझे नहीं पता। तेजस्वी यादव ने कहा ‘वह थक गए हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर 20 साल तक खेत में एक ब्रांड का बीज बोया जाएगा तो खेत बर्बाद हो जाएगा. इसलिए समय आ गया है कि खेत में नया बीज हो, नया ब्रांड हो, यह बेहतर होगा।

बिहार की जनता को लिखे अपने पत्र में उन्होंने क्या कहा?

इससे पहले बिहार की जनता को लिखे अपने पत्र में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नए साल के मौके पर बिहार को नंबर वन राज्य बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इस साल नीतीश चाचा की विदाई तय है। उन्होंने कहा है कि साल 2025 निश्चित रूप से बिहार के नव निर्माण की नींव रखने वाले साल के तौर पर याद किया जाएगा।

यह बिहार के सुनहरे सपनों को साकार करने का साल है। बिहार के हर वर्ग ने नए साल के साथ शपथ ली है कि बीस साल से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली, अराजकता, व्यवस्था में जंग को अब खत्म करना है और बिहार को तरक्की की नई राह पर ले जाना है।

खुल गया बॉर्डर पार के कैदखाने का राज, पाकिस्तान में कितने भारतीय हैं बंद? लिस्ट देख चौंक जाएगा हर हिन्दुस्तानी