India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: रोहतास जिले के सूर्यपूरा थाना क्षेत्र के लड़ई लख में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन बाइक सवार युवकों की जान चली गई। यह हादसा बीते वर्ष 2024 की अंतिम रात हुआ, जब तीनों युवक अपनी बहन के घर से जन्मदिन मना कर अपने गांव गुनसेज लौट रहे थे। सड़क पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ ये हादसा?
मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25), अंकित कुमार (22) और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) के रूप में हुई है। ये सभी युवक सूर्यपूरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी सबसे पहले उन युवकों को हुई जो सुबह नहर किनारे दौड़ने निकले थे। जब उन्होंने लड़ई लख पुल के पास तीन युवकों को बाइक के साथ गड्ढे में गिरा देखा, तो पास जाकर उनकी मौत की पुष्टि की। तत्पश्चात, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
Himachal Roads: नए साल में होंगे सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े बदलाव, प्रदेश में फैलेगा 500 नई सड़कों का जाल
पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा
सूचना मिलते ही सूर्यपूरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में गम का माहौल बना दिया है, और नववर्ष की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके के लोग इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।