India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र इलाके के 1 गांव में नशा देकर नवविवाहिता से जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने निकलकर आया है। यही नहीं, बल्कि आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव भी बनाया। मामला संज्ञान में आने के बाद विवाहिता को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में समझौते के बाद आरोपी को थाने से बांड भरवाकर छोड़ दिया गया।
पकड़ लिया
जानकारी के अनुसार , बोचहां थाना क्षेत्र इलाके के 1 गांव में एक नवविवाहिता से जबरन दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता पर शादी का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को तुंरत कार्रवाई करके पकड़ लिया। फिर थाने में उससे पूछताछ की गई। वहीं, आगे से पीड़िता को तंग नहीं करने के समझौते पर देर शाम को आरोपी को बांड भरवाकर थाने से छोड़ गया।
गिरफ्तार कर लिया
आपको बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि आरोपी सोनू कुमार ने उसे पहले नशे की दवा देकर बलात्कार किया। फिर उसका एक वीडियो भी बना लिया। यही नहीं, बल्कि इस जघन्य अपराध में आरोपी का 2 लोगों ने साथ भी दिया। पीड़िता ने ककहा कि 4 दिन पहले वीडियो की जानकारी हुई तो आरोपियों ने कहा था कि अगर तुम्हें अपनी इज्जत बचानी है तो सोनू से शादी कर लो। नहीं तो तुम्हारे इस सेक्स वीडियो को सोशल मीडिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर देंगे। यही नहीं, बल्कि तेजाब डालकर चेहरा जला देंगे और इसके साथ ही तुम्हारे पति और भैंसुर को जान से मार देंगे। उसके बाद पीड़िता ने सारी घटना अपने पति को बताई। उसके बाद दोनों पति-पत्नी थाने गए और अपने पड़ोसी सोनू कुमार के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। उसके बाद बोचहा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।